आगरालीक्स… आगरा में मंदिरों से निकलने वाले फूलों से खाद तैयार करने के लिए बने प्लांट का उदघाटन करने पहुंचे मेयर नवीन जैन को स्थानीय लोगों ने घेर लिया, महिलाओं ने कहा कि टॉयलेट बने हैं लेकिन बंद हैं, शौच को बाहर जाना पड रहा है। सीवर चौक है, आक्रोशित स्थानीय लोगों को देख मेयर नवीन जैन ने जलनिगम के अधिकारियों को पफोन लगा दिया, उनसे स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा, इस आश्वासन के बाद भी स्थानीय लोग नहीं माने, उनका कहना था कि समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।
लोहामंडी के राजनगर में शहर के मंदिरों से निकलने वाले फूलों से फ्लावर वेस्ट प्लांट के द्वारा उन्नत किस्म की खाद तैयार हो रही है। सोमवार को प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे मेयर नवीन जैन को क्षेत्रीय पार्षद के साथ आईं महिलाओं ने मंच पर ही घेर लिया, कहा कि उनकी बस्ती में दो टॉयलेट बने हैं, ये दोनों की टॉयलेट सालों से बंद हैं। टॉयलेट न होने पर सुबह सुबह महिलाओं को बाहर शौच के लिए जाना पड रहा है। महिलाओं ने कहा कि सीवर लाइन भी चौक पडी है, कोई सुनता ही नहीं है। इससे जिन लोगों ने घरों में शौचालय बना लिए हैं, उन्हें भी सीवर लाइन चौक होने से शौच के लिए बाहर जाना पड रहा है। जलसंस्थान के अफसरों को फोन करते हैं तो कह देते हैं कर्मचारी नहीं हैं।
नए शौचालय की लाइन भी चौक
स्थानीय लोगों का कहना था कि बस्ती में नए शौचालय का उदघाटन हुआ था लेकिन उसकी लाइन भी चौक है। इससे लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड रहा है।
24 घंटे में समस्या के समाधान की दी चेतावनी, लोगों में असंतोष
मेयर नवीन जैन ने जलकल के अधिकारियों को फोन किया, उनसे कहा कि 24 घंटे में लोगों की समस्या का समाधान होना चाहिए। अभी स्थानीय लोगों में असंतोष है, उन्हें उम्मीद नहीं है कि समस्या का समाधान हो सकेगा।