आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पुष्पा 2 रिव्यू, पब्लिक बोली, बवाल है, वाइल्ड फायर है पुष्पा, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में लंबी लाइन, जबरदस्त भीड़। ( Pushpa 2 First Review Video: Youths says Bawal hai bhai, Wild Fire Hai, All show house full)
आगरा में गुरुवार को मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों सहित 20 थिएटर में पुष्पा 2 द रूल रिलीज हुई। सुबह 10 बजे से ही मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ने लगी। सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए काफी समय बाद लोगों को लाइन में लगना पड़ा।
देखने के बाद बोले, बवाल है भाई बवाल
पुष्पा 2 दूखने के बाद कमला नगर के संगीत गुप्ता बोले भाई पुष्पा बवाल है बाल, वाइल्ड फायर है। मूवी ने जोश भर दिया, इसका अहसास मूवी देख कर बाहर निकलने वाले लोगों के चेहरे भी भी नजर आ रहा था। आवास विकास कॉलोनी की अनीता शर्मा ने बताया कि जबरदस्त मूवी है, पुष्पा से कम नहीं है पुष्पा टू। 3 घंटे 20 मिनट की मूवी में पुष्पा का स्वैग और पुष्पा भाऊ एक्टिंग और डायलाग लोगों के दिलो दिमाग में बैठ गए। बाहर निकलने के बाद लोग डायलॉग बोदले रहे।
ये है कहानी
पुष्पा मूवी में अल्लू अर्जुन लाल चंदन का काम करने लगता है तो पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन को लाल चंदन का बड़ा स्मगलर दिखाया है, स्मंगलिंग सिंडिकेट का वह मुखिया है, उसकी पत्नी रश्मिका मंदाना है। पुष्पा सीएम से मिलने के लिए जाता है तो उसकी पत्नी कह देती है कि सीएम के साथ एक फोटो क्लिक कर लेना। क्योंकि पुष्पा स्मलगर है इसलिए सीएम उसके साथ फोटो नहीं कराता है यहां से ही पुष्पा उससे बदलाव लेने की ठान लेता है। सीएम से बदला लेने के लिए उसे मोटी रकम कमानी होती है इसके लिए वह 5 हजार करोड़ का लाल चंदन विदेश स्मलिंग करने की प्लानिंग करता है, उसका दुष्मन पुलिस वाला भंवर सिंह भी उसके रास्ते में आ जाता है और विदेश स्मलिंग करने की राह मुश्किल हो जाती है। मूवी की यही कहानी है लेकिन डायलॉग और एक्टिंग ने पुष्पा 2 को हिट कर दिया है।
पुष्पा 2 के आगरा में आज 92 शो
आगरा में पुष्पा टू सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में रिलीजी हुई है, आज मूवी के 92 शो हैं। सुबह से लेकर रात तक के सभी शो हाउस फुल हैं और सड़े तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।