आगरालीक्स ….आगरा के राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग में ध्वस्तीरकण प्रकरण पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, प्रशासन ने तैयार की लंबी रिपोर्ट, खसरा खतौनी भी खंगाले। सत्संग सभा की 225 पेज की याचिका।
राधा स्वामी सत्संग सभा, दयालबाग पर रास्ते, खेल के मैदान, नहर पर कब्जा करने के आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने 27 सितंबर तक रोक लगा दी थी। आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
राधा स्वामी सत्संग सभा को दयालबाग प्रकरण में मिले स्थागनाआदेश के बाद आज बुधवार को हाई कोर्ट इलाहाबाद में सुनवाई होगी
प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक पन्नों की रिपोर्ट की तैयार
इस मामले में प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। तहसीलदार के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम ने खसरा खतौनी के अलावा अन्य राजस्व रिकॉर्ड और दो दर्जन से ज्यादा पेजों का जबाब तैयार किया है। इसके साथ ही रविवार को पुलिस के साथ हुई मारपीट के फोटोग्राफ को भी शामिल किया है।
सत्संग सभा ने 225 पेज की याचिका की है दायर
सत्संग सभा द्वारा हाईकोर्ट में 225 पेजों की याचिका दायर की है । याचिका में 14 सितंबर 1935 को वादी और सचिव गवमेंट आफ प्रोवेंसिस के बीच हुए एग्रीमेंट, वर्ष 1943 में लीज डीड, 28 जुलाई 1992 को हुए आदेश, 31 मार्च 2012 को हुए आदेशों के दस्तावेज संलग्न किए हैं। लेकर 2012 तक हुए सभी एग्रीमेंट। 19 सितंबर 2023 को तहसीलदार के नोटिस का जबाब व संबंधित भूखंडों के राजस्व रेकॉर्ड को भी याचिका में शामिल किया गया है।