अब आगरा में घर बैठे आपको सरकारी रेडियो टैक्सी की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा 24 घंटे दी जाएगी। आपको एक फोन करना होगा। कुछ ही देर में रेडियो टैक्सी आपके घर के बाहर होगी। इसके लिए मथुरा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा में रेडियो टैक्सी के लिए हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। उन्होंने 10 रेडियो टैक्सी को हरी झंडी दिखाई। इस सुविधा के लिए आगरवासियों को फोन नंबर (0562 2559999 ) पर फोन करना होगा। रेडियो टैक्सी की सुविधा लेने पर न्यूनतम 50 रुपये देने होंगे, यह 2 .50 किलोमीटर का चार्ज होगा, इसके बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज लिया जाएगा। यदि आप कहीं जाते हैं और टैक्सी खडी रहती है तो 50 रुपये प्रति घंटा चार्ज लिया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ आगरा में ही आने जाने के लिए मिलेगी।
Leave a comment