Railway 90 square meter Land on Lease in Agra : Builder raise question on E Auction #agra
आगरालीक्स …आगरा में रेलवे की 90 हजार वर्ग मीटर जमीन पर मॉल के साथ आवासीय और व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाने के लिए निकाली गई निविदा पर बिल्डर ने उठाए सवाल। 2213.80 करोड़ की निविदा खोलने पर रोक।
आगरा में रेलवे का जीवनी मंडी के पास स्थित गधापाड़ा मालगोदाम बंद है, मालगोदाम की 90 हजार वर्ग मीटर जमीन को 90 साल के लिए लीज पर दिया जा रहा है। इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने छह जून को 213.80 करोड़ रुपये की न्यूनतम कीमत निर्धारित करते हुए 99 साल के लिए 90 हजार जमीन को लीज पर देने के लिए निविदा मांगी गई। निविदा छह जून से 11 अगस्त तक आनलाइन जमा होनी थी।
वेबसाइट में गड़बड़ी से निविदा अपलोड न होने के आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गधापाड़ा की जमीन को लीज पर लेने के लिए बिल्डर ओपी चैंस के शोभिक गोयल और अशोक गोयल ने निविदा अपलोड की, इसके बाद एक और बिल्डर ने निविदा अपलोड करने के लिए प्रयास किए लेकिन निविदा अपलोड नहीं हुई। जबकि गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर के द्वारा छह और 10 अगस्त को निविदा डालने का प्रयास किया गया लेकिन सर्वर डाउन था।
अंतिम तिथि को नहीं अपलोड हो सके दस्तावेज
आरोप है कि 11 अगस्त की सुबह टीम ने बिड डालने का प्रयास किया लेकिन बिड नहीं डली। दोपहर तीन बजे वित्तीय बिड अपलोड हो गई लेकिन दस्तावेज अपलोड नहीं हुए। बिड को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस पूरे मामले की शिकायत आरएलडीए के चेयरपर्सन और उपाध्यक्ष से की गई, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निविदा खुलने पर रोक लगा दी गई है।