Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Rainbow Hospital IVF specialist Dr Niharika Malhotra celebrate birthday with street children’s in Agra
आगरालीक्स… आगरा के युवा चिकित्सक अलग ही अंदाज में जन्मदिन मना रहे हैं, रेनबो हॉस्पिटल की डॉ निहारिका मल्होत्रा ने बेसहारा बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया, उन्हें जरूरत की चीजें दी और बीमार बच्चों को दवाएं भी दी।
डा. निहारिका मल्होत्रा की बुधवार को नेकी की दीवार, हरीपर्वत पर की इस अनूठी पहल को देख तमाम राहगीर भी उनसे जुडते गए और उनकी खुशी को दोगुना किया। वहीं उनके दर्जनों मित्रों के साथ ही शहर के कई संगठनों क्लब-35 प्लस, स्मृति संस्था, गुरमे क्लब, लीडर्स आगरा और रेनबो हाॅस्पिटल के साथ ही कई दवा कंपनियों एक्जल्टिस, यूएसवी आदि ने भी गरीबों के बीच दवाएं, कपडे, जूते, बच्चों के लिए किताबें और स्टेशनरी आदि वितरित कर इस खास मौके पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
रेनबो हाॅस्पिटल में आईवीएफ विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहीं शहर की युवा चिकित्सक डा. निहारिका मल्होत्रा बेहद कम उम्र में ही न सिर्फ चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम छू रही हैं बल्कि समाजसेवा और पर्यावरण के मामले में बेहद संजीदा हैं। फेडरेशन आॅफ आॅब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया (फाॅग्सी) की ज्वाइंट सैक्रेटरी रहते हुए अपनी मां डा. जयदीप मल्होत्रा और पिता डा. नरेंद्र मल्होत्रा के साथ मिलकर मां के गर्भ में ही संतान में संस्कारों और स्वास्थ्य का सृजन करने वाले ”अदुभुत मातृत्व”, महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के खतरे से बचाने के लिए ”अक्षया जीवन”, देश में पैरामेडिकल स्टाॅफ को प्रशिक्षित करने के लिए ”समर्थ” और मेडिकल दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन जैसे कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। पिछले पांच वर्षों से डा. निहारिका मल्होत्रा निरंतर अपना जन्मदिवस सेवा कार्यों के साथ मना रही हैं। रेनबो हाॅस्पिटल के साथ ही विभिन्न स्थानों पर उनके नेतृत्व में समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाते हैं और वह खुद भी इनमें रक्तदान कर रक्तदान महादान को प्रोत्साहित कर रही हैं। ”आओ जीवन को बेहतर बनाएं….” की थीम पर काम करते हुए वह शहर को स्वच्छ बनाने, जरूरतमंदों की मदद करने, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा एवं पर्यावरणीय कार्यों में निरंतर गतिशील हैं। शहर के कई चिकित्सक और संगठन उनके इन कार्यों से प्रभावित हैं और सेवा कार्यों में उनके साथ कदम मिला रहे हैं। अपने जन्मदिन को अनौखे अंदाज में मनाते हुए डा. निहारिका ने कहा कि उन्हें अपना यह जन्मदिन हमेशा याद रहेगा। परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ तो बचपन से अपना जन्मदिवस मनाती आ रही हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जरूरतमंदों और गरीबों के बीच इस दिन को मनाना एक अलग ही अनुभव है। डा. निहारिका ने शहर के चिकित्सकों, विभिन्न संगठनों और संभ्रांत परिवार के लोगों से आग्रह किया कि वह भी अपना जन्मदिवस गरीबों के बीच मनाएं। इससे न सिर्फ गरीबों को जरूरत की चीजें मिलेंगी बल्कि खुद को भी दोगनी खुशी का अहसास होगा।
सैनेटरी नैपकिन बांटे और महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
इस खास मौके पर स्मृति संस्था, क्लब 35 प्लस, गुरमे क्लब, लीडर्स आगरा, राउंड टेबल इंडिया, रेनबो हॉस्पिटल, एक पहल, प्रारंभ वैलफेयर सोसाइटी आदि के साथ ही शहर के तमाम संगठनों ने इस मौके पर कपडे, जूते, किताबें, स्टेशनरी और खान-पान की वस्तुएं, एक्जल्टिस, यूएसवी और कैडिला फार्मा आदि दवा कंपनियों ने दवाएं वितरित की। जायड्स हैल्थकेयर ने 11 पौधे लगाए और 25 भेंट किए। यूनिचार्म ने सैनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें आस-पास सफाई रखने के साथ ही दूसरों को सफाई के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई। इसके फायदे भी उन्हें बताए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एडीएम प्रोटोकाॅल कंचन सरन और सीओ हरीपर्वत रवीना त्यागी ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए की।
ये बने सेवा कार्यों का हिस्सा….
डा. आरएम मल्होत्रा, डा. नरेंद्र मल्होत्रा, डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. आरसी मिश्रा, डा. ऋषभ बोरा, डा. केशव मल्होत्रा, रेणुका डंग, पामेला कपूर, संगीता ढल, आशु मित्तल, प्रीति अग्रवाल, नूतन बजाज, पुष्पा पोपटानी, राशि गर्ग, आशा वासव, मोनिका अग्रवाल, प्रेम देवनानी, रोहित डंग, रघुवीर सिंह, आशीर्वाद गौर, सुधा न्निपाठी, अमित दौनेरिया, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, नवीन खदीचा, सुनील जैन, वंदना सिंह, मोहित जैन, अंकुर गौतम, डा. राजीव लोचन शर्मा, डा. मनप्रीत शर्मा, डा. शैमी बंसल, डा. दीक्षा गोस्वामी, डा. शैली गुप्ता, डा. विश्वदीपक, डा. मनोज, राकेश आहूजा, अमृतपाल सिंह चडढा, तरूण मैनी, संदीप पुरी, लवकेश गौतम, रवि, जगमोहन गोयल, विश्वदीपक, नवनीत उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, मनोज, संजू, सचिन आदि ने सेवा कार्यों अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।