आगरालीक्स…आगरा फोर्ट से निकली रामनगर एक्सप्रेस बरेली में पलटने से बची. चटकी मिली रेल पटरी….पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन ने दी सूचना
आगरा फोर्ट से रामनगर एक्सप्रेस (15055-56) के लिए निकली ट्रेन बरेली में हादसे का शिकार होने से बच गई. रेल पटरी चटकी होने के कारण यह ट्रेन रुक गई. सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम ने ट्रेन को इज्जतनगर में रोक दिया. इसके बाद रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने 45 मिनट में ट्रैक को दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रैक पर 20 किमी प्रति घंटा के कॉशन के बाद ट्रेन को इज्जतनगर से आगे के लिए रवाना किया गया.
रविवार रात 8 बजकर 53 मिनट से यह ट्रेन रामनगर के लिए रवाना हुई. आज सुबह करीब 4 बजकर 4 मिनट पर यह ट्रेन इज्जतनगर पहुंची थी.यहां रेलवे क्रांसिंग संख्या 236बी के पास ट्रैकमैन प्रेमपाल और हरीबाबू पेट्रोलिंग कर रहे थे. उन्होंने देखा कि रेल पटरी चटकी हुई है. पटरी पर करीब एक इंच की दरार थी. अगर ट्रेन यहां से गुजरती है तो हादसा हो सकता है. इस पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी गेटमैन को दी. गेटमैन से सूचना पर कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया. इस दौरान ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन छोड़ रही थी लेकिन सूचना पर ट्रैन को रोक दिया गया.
कुछ ही देर में इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और 45 मिनट में ट्रैक की मरम्मत करने के बाद इस ट्रेन को इज्जतनगर से 20 किमी. प्रति घंटा के कॉशन के साथ रवाना किया गया. इस संबंध रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तापमान में गिरावट आने पर रेल पटरियां सिकुड़ने से इस तरह के फ्रैक्चर होते हैं. सभी रेलवे सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.