आगरालीक्स… आगरा में रेप के मामले में विधायक का नाम आने के बाद एक आॅडियो वायरल हुआ है, आॅडियो में रेप के आरोपी आगरा के विधायक के होर्डिंग लगाने से लेकर साम्प्रदायिक रूप देने की बातें कही जा रही हैं, एत्मादपुर के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने एसएसपी अमित पाठक को 49 मिनट का आॅडियो सौंपा है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा में 16 अप्रैल की रात युवती का अपहरण हो गया था। घरवालों ने 17 अप्रैल को थाने में बेटी के अपहरण का मुकदमा लिखाया था। आरोप लगाया कि प्रकाशपुरम निवासी राहुल, सोनू, मोनू, जावेद, कृष्णा आदि बेटी को गाड़ी में उठाकर ले गए हैं। घरवालों के अनुसार थाना पुलिस ने शनिवार को बेटी को बुलंदशहर से बरामद किया। उसके बाद उनके सुपुर्द कर दिया।
विधायक का नाम आते ही सनसनी, पूर्व मंत्री शिवपाल यादव से मिली
युवती ने घर पर बताया कि पांच लड़कों ने उसके साथ रेप किया था। आरोपित फोन पर किसी से विधायक जी बोलकर बार-बार बात कर रहे थे। एक जगह उन्होंने गाड़ी भी रोकी थी। गाड़ी में विधायक बैठे थे। बेटी सामने आने पर उन्हें पहचान लेगी। सपा सरकार के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव रविवार को एक कार्यक्रम में एत्मादुद्दौला क्षेत्र में आए थे। पीड़िता को लेकर परिजन वहां पहुंच गए। उसने आरोप लगाया कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस के संपर्क करने पर घरवाले पीड़िता को लेकर थाने पहुंच गए।
कई बार बदले बयान
आरोपों में सत्ताधारी विधायक का नाम आते ही सनसनी फैल गई, घंटों पुलिस ने पीड़िता से बातचीत की। रात करीब साढ़े आठ बजे पीड़िता के नाटकीय अंदाज में बयान कराए गए। शाम को वह अपने बयानों में कई आरोपों से पलट गई। उसने कहा कि रेप सिर्फ एक युवक ने किया था। शेष मददगार के रूप में उसके साथ थे। आरोपित फोन पर किसी से विधायक जी बोलकर बात कर रहे थे। पीडिता के बयान भी दर्ज हो गए हैं।
उन्नाव के बाद आगरा के विधायक से हिल जाएगी दिल्ली
विधायक राम प्रताप चौहान द्वारा एसएसपी अमित पाठक को दिए गए 49 मिनट के आॅडियो में कहा जा रहा है कि उन्नाव के बाद आगरा के विधायक के रेप में शामिल होने से दिल्ली तक हिल जाएगी, इसके लिए शहर में 10 हॉर्डिंग लगाने हैं, इन हॉर्डिंग को लगाने के बाद आम लोग भी सडक पर उतर आएंगे, और एक समुदाय विशेष की लडकी होने के चलते साम्प्रदायिक मामला बन जाएगा, इसके लिए जो भी चाहिए वह मिल जाएगा। आॅडियो में कहा जा रहा है कि विधायक को रेप में फंसाना है उसे छोडना नहीं है।