मथुरालीक्स…(28 May 2021 Mathura) एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती. हाथ में था पेट्रोल से भरा डिब्बा और माचिस
दुष्कर्म का है मामला, आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर किया ऐसा काम
शुक्रवार को मथुरा के थाना हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर खुद के ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया. वो माचिस की तीली जलाने ही वाली थी कि तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह बचा लिया. दरअसल मामला दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है. खुद को आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती दुष्कर्म पीड़िता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती 7 मई को युवती ने थाना हाइवे में एक कॉलेज के प्रोफेसर समेत चार लोगों पर दुष्कम का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराइ्र थी. पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता का मेडिकल कराया था और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान भी दर्ज करा दिए हैं. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी न होने पर युवती परेशान थी. पीड़िता ने 13 मई को एसएसपी को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा था कि पुलिस उसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा है. ऐसे में फिर भी कोई एक्शन न लिए जाने पर ही युवती ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के पास जाकर खुद को आत्मदाह करने का प्रयास किया. उसके हाथ में पेट्रोल से भरा एक डिब्बा था और माचिस थी. वह खुद को जलाने ही वाली थी कि तभी वहां मौजूद एक कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ से माचिस छीन ली. इधर आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना पर थाना सदर बाजार और थाना हाईवे पुलिस भी पहुंच गई. युवती को थाना हाइवे लाया गया. एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं मीडिया को दी जानकारी में इंसेक्टर थाना हाईवे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दबिश दी गई है लेकिन वो फरार हैं.