आगरालीक्स… दशहरा पर रावण फिर छाया। इस बार फिल्म आदिपुरुष में रावण के लुक के साथ पुष्पक विमान विवादों में। बायकॉट ट्रेंड शुरू। जानें क्या बोले निदेशक।
पुष्पक विमान की छवि कुछ इस तरह से है
इस फिल्म रावण का जो पुष्पक विमान है, उसे भी बहुत डरवाना दिखाया गया है। इसी विमान से रावण द्वारा माता सीता का हऱण किया गया था, जबकि इस विमान की छवि बेहद सुंदर बताई गई है।
रावण के लुक से कहीं मेल नहीं
असत्य पर सत्य की जीत के विजयदशमी पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन होगा लेकिन समाज में बुराई और उसे प्रदर्शित करने का बुरा हो तो विरोध होना स्वाभाविक है। इस बार फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण की भूमिका में है, जिसका लुक रावण के लुक से कहीं मिलता नजर नहीं आता।
निदेशक ओम राउत बोले, निगेटिव रियेक्शन से निराश
इस फिल्म के निदेशक ओम राउत ने आदिपुरुष को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आदिपुरुष को मिले नेगेटिव रियेक्शन ने उनका दिल तोड़ दिया है। लेकिन इस रियक्शन से वह सरप्राइज भी नहीं थे। यह एक बड़े पर्दे की फिल्म है, जिस मैं यूट्यूब पर नहीं डालना चाहता था लेकिन जरूरत कहें अथवा मांग इसे यूट्यूब पर डालना पडा।