आगरालीक्स….(2 June 2021 Agra News) आगरा में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड. कूलर की बिक्री फिर से हुई तेज. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन फिर चौंकाएगा मौसम…
ताजनगरी में भीषण गर्मी पड़ रही
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही तेज धूप की किरणें झुलसाने लगती हैं. मंगलवार को इस बार का अभी तक का सबसे अधिकतम तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से भी अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी अधिक रहा. आज बुधवार को भी सुबहे से ही तेज धूप पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान कल की अपेक्षा कम था लेकिन 40 डिग्री के करीब था तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
गर्मी पड़ी तो कूलर की सेल बढ़ी
इधर बीते दिनों से आगरा में तेज गर्मी पड़ रही है. ऐसे में घरों में कूलर और एसी चलना शुरू हो गए हैं. आगरा में बाजार खुलने के साथ एक बार फिर से कूलर और एयर कंडीशन व पंखों की बिक्री शुरू हो गई है. लोग मार्केट में निकल रहे हैं.
मौसम विभाग की आशंका—फिर बदलेगा मौसम
इधर मौसम विभाग का कहना है कि आगरा में एक बार फिर से मौसम बदलेगा. आईएमडी के अनुसार मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में कल से दो दिन यानी 3 व 4 जून को बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा धूल भरी आंधी व ठंडी हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है. हालांकि तापमान लगभग ऐसा ही रहेगा.