आगरालीक्स…(28 August 2021 Agra News) आगरा में पहले वीकेंड पर रिकॉर्ड पर्यटक देखने पहुंचे ताजमहल. जानिए शनिवार को कितने पर्यटकों ने किया ताज का दीदार…
15 हजार तक पहुंचे पर्यटक
कोविड 19 के कारण पिछले डेढ़ साल से वेंटीलेटर पर पड़ी टूरिस्ट इंडस्ट्री को यूं तो सामान्य होने में काफी समय लगेगा लेकिन हाल ही में सरकार द्वारा वीकेंड पर भी ताजमहल सहित अन्य सभी स्मारक खोलने के आदेश का थोड़ा सा असर दिखाई देने लगा है. आदेश के बाद पहले वीकेंड यानी आज शनिवार को रिकॉर्ड पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. एक आंकड़े के अनुसार आगरा में शनिवार को 15 हजार के करीब पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.
टूरिज्ट इंडस्ट्री को राहत की उम्मीद
आगरा की टूरिस्ट इंडस्ट्री शनिवार को आए पर्यटकों की संख्या से संतुष्ट नजर आई. आगरा के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के रमेश बाधवा का कहना है कि वीकेंड पर तो पर्यटकों को आना ही है. अभी छुट्टियां भी चल रही हैं. रविवार को भी पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है. उनका कहना है कि हालांकि अभी कोविड की तीसरी लहर को लेकर आशंका है लेकिन आगरा में फिलहाल हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. अगर देश में भी हालात सामान्य रहे तो टूरिस्ट और होटल इंडस्ट्री को काफी राहत मिलेगी.