आगरालीक्स… नमस्कार मित्रो, सोशल मीडिया के दौर में चंद मिनट में सोच बदल रही है। कल तक रेड बीकन लाल बत्ती लगाने का क्रेज था, अब लाल बत्ती को गाडी से उतारने में मजा आ रहा है। दिल्ली से हवा ऐसी चली कि ड्राइवर से गेट खुलवाने वाले मंत्रियों ने खुद लाल बत्ती उतारी, फोटो खिंचवाकर सोशल साइटस पर डाल दिया और लाइक, कमेंट और शेयर गिनने लगे, लेकिन देर हो चुकी थी जो स्मार्ट थे उन्होंने यह काम मीडिया की ब्रेकिंग के साथ ही कर दिया। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें मलाल इस बात का है कि लाल बत्ती भी गई, उसे उतारने के बाद लाइक और कमेंट भी नहीं मिले, इससे तो अच्छा रहता है कि किसी को पता ही नहीं चलता कि गाड़ी पर लाल बत्ती लगी हुई थी। वैसे लाल बत्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसम्बर 2013 को सख्त आदेश दिया था . उस आदेश का पालन करने में 3 साल से ज़्यादा समय लग गया . उसे भी 1 मई से लागू किया जायेगा
योगेंद्र दुबे
संपादक
agraleaks.com
email – agraleaks@gmail.com
Mb No. 9457815034
Leave a comment