Thursday , 20 February 2025
Home देश दुनिया Retire CMO Son Agra’s Gyanesh Kumar New Chief Election Commissioner, Early life & All about#Agra
देश दुनियाबिगलीक्स

Retire CMO Son Agra’s Gyanesh Kumar New Chief Election Commissioner, Early life & All about#Agra

नईदिल्लीलीक्स…. आगरा के मूल निवासी ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। आगरा में उनके माता पिता रहते हैं, खुशी का माहौल। ( Agra’s Gyanesh Kumar New Chief Election Commissioner, Early life & All about#Agra)
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री मुख्य चुनाव आयुक्त यानी सीईसी के रूप में ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त के रूप में विवेश जोशी का नाम 2- 1 से तय किया। निर्वाचन आयोग में एक अन्य आयुक्त उत्तराखंड कैडर के अधिकारी रहे सुखबीर सिंह संधू हैं।
आगरा की विजय नगर कॉलोनी में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के पिता डॉ. सुबोध गुप्ता और मां सत्यवती गुप्ता रह रहे हैं। डॉ. सुबोध गुप्ता रिटायर सीएमओ हैं और मूलरूप से मिढ़ाकुर के रहने वाले हैं, उनके परिवार में कई डॉक्टर हैं। आईएएस ज्ञानेश कुमार दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। 27 जनवरी 1964 को जन्में ज्ञानेश कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा से ही टॉप किया। ज्ञानेश कुमार कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की खबर आते ही रात में ही लोग उनके घर पर पहुंच गए और मिठाई खिलाई।


केरल कैडर के आईएएस
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप किया।
गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ के काल्विन कालेज में हुई। आईआईटी कानपुर से बीटेक के बाद इंस्टीटयूट आफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्टस आफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की डिग्री ली। इसके बाद सिविल सर्विसेज में बाजी मारी और केरल कैडर के आईएएस बने। इसके बाद केंद्र सरकार में नियुक्ति पर आए। इससे पहले उन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया था।
आर्टिकल 370 में अहम किरदार
आईएएस ज्ञानेश कुमार गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी काम कर चुके हैं जिस समय जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किया गया उस समय ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रीअमित शाह के नेत्रत्व वाले गृह मंत्रालय के कश्मीर डिवीजन के ज्वाइंट सेक्रेटरी थे। आर्टिकल 370 हटाने में उन्होंने भी अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिले सभी फैसलों से जुड़े सभी मामलों को देखने के लिए बनाई डेस्क का भी नेत्रत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


ससुराल भी आगरा में, बेटी और दामाद भी आईएएस ( About family of cec Gyanesh Kumar)
आईएएस ज्ञानेश कुमार की ससुराल भी आगरा में हैं, कमला नगर बाईपास के रहने वाले स्वर्गीय डॉ.ओपी आर्य की बेटी अनुराधा से ज्ञानेश कुमार की शादी हुई। ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी मेधा रूपम और उनके पति मनीष बंसल 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएसहैं। मेधा रूपम कासगंज की डीएम हैं, छोटी बेटी अभिश्री आर्ठआरएस और उनके पति अक्षय लाबरू आईएएस हैं। छोटा बेटा मनीष आईआरएस और बेटी रोली जैन ने पीएचडी की है, रोली के पति उपेंद्र जैन मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस है।

Related Articles

बिगलीक्स

UP Budget 2025 : Scooty to girl student of higher education, Rs 25 crore to Science city in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : यूपी बजट में आगरा सहित प्रदेश की मेधावी छात्राओं...

बिगलीक्स

Agra News : 49 black spot in Agra, 139 death in 13t Month#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 49 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए...

बिगलीक्स

Pragraj News : Devotees crowd increases in Mahakumbh from today

आगरालीक्स ..Pragraj News : ..महाकुंभ में आज सुबह से भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Swamibagh Samadh open for devotees#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से स्वामीबाग मत के प्रवर्तक परम...

error: Content is protected !!