Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Rojgaar Mela in Agra: 882 candidates got jobs# Agra News
आगरालीक्स…आगरा में लगा रोजगार मेला. 19 कंपनियां, 2255 के साक्षात्कार हुए तो इतनों को मिली जॉब, जानिए आगरालीक्स पर..
आगरा में बुधवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगाया गया. एक दिवसीय इस रोजगार मेले में 19 कंपनियों ने भाग लिया. समय से यहां पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया. आनलाइन पंजीकरण के बाद ही अभ्यर्थी जॉब के लिए कंपनियों में अप्लाई कर सके. मेले में देश के विभिन्न राज्यों से 19 कंपनियां यहां पहुंची और उन्होंने कुल 2255 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए. इनमें से 882 लोगों को कपंनियों ने अपने यहां विभिन्न पदों पर इनको जॉब आफर की.उद्घाटन सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया. उन्होंने चयनित सभी अभ्यर्थियों को जॉब आफर लैटर दिए. जॉब पाने वालों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी. इस दौरान प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आशीष दुबे, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुगंधा जैन, सहायक निदेशक सेवायोजन एपी शुक्ल, सुरजीत, नवीन गौतम, गौरव शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.