Route Diversion in Vrindavan for hariyali Teej in Banke Bihari Temple#Mathura
मथुरालीक्स…. हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए गाइड लाइन जारी, रूट किया गया डायवर्ट, किसी भी वाहन को नहीं मिलेगा प्रवेश। ( Route Diversion in Vrindavan for hariyali Teej in Banke Bihari Temple)
हरियाली तीज सात अगस्त को है, हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है, ऐसे में वृंदावन में रूट डायवर्जन किया गया है। पांच से सात अगस्त तक वृंदावन में जबरदस्त भीड़ रहेगी, इसे देखते हुए छटीकरा वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग से आगे किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
100 बेड हॉस्पिटल से आगे नहीं जाएगा कोई वाहन ( Mathura Vrindavan today news)
वहीं, मथुरा से वृंदावन की तरफ आने वाले वाहनों को 100 बेड हास्पिटल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। पानी घाट तिराहा (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । जैत गांव कट, परिक्रमा मार्ग कट से भारी वाहन व हल्के वाहन सुनरख रोड की ओर प्रवेश नहीं करेंगे। गोकुल रेस्टोरेंट व मसानी चौराहा से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
यमुना एक्सप्रेस वे की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए ( shree Banke Bihari Temple News )
युमना एक्सप्रेस- वे से वृंदावन की ओर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग शिवा ढाबा के सामने, पानीगांव पुलिस चौकी के पास, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, पानी गांव पशु पैंठ, पानी घाट तिराहा, पवन हंस हेलीपैड, मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग, टीएफसी मैदान में की गई है।