Route Divert in Agra #agratraffic
आगरालीक्स ..आगरा में ऑफिस जा रहे हैं, शोरूम के लिए घर से निकल रहे हैं तो खबर पढ लें, रूट डायवर्ट किया गया है।
जीवनी मंडी वाटरवक्र्स रोड 15 तक बंद
जीवनीमंडी से वाटरवक्र्स के बीच में सीवर की लाइन डाली जा रही है, इसके लिए यह रोड बंद है, 15 अक्टूबर तक रोड बंद रहेगा। इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जीवनीमंडी की तरफ जाने के लिए वाहन सुल्तानगंज की पुलिया होते हुए जा रहे हैं।
पंचकुइया से कोठी मीना बाजार तक 21 नवंबर तक रोड बंद
रेलवे द्वारा पंचकुइया से कोठी मीना बाजार के बीच में बने रेलवे अंडर ब्रिज की मरम्मत का कार्य चल रहा है। ऐसे में यह रोड 21 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है, इससे भी लोगों को परेशानी होगी