आगरालीक्स.. आगरा के कैलाश महादेव मंदिर में नये वर्ष पर रुद्राभिषेक और भंडारा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर होगा सुंदरकांड का पाठ…
कैलाश मंदिर पर आ सकते हैं रिकॉर्ड श्रद्धालु

आगरा के कैलाश महादेव मंदिर पर नये साल पर लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
रुद्राभिषेक 31 दिसंबर की रात्रि से होगा शुरूः गौरव गिरी

महंत गौरव गिरी गोस्वामी
आगरा के कैलाश महादेव मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने आगरालीक्स को बताया कि नये वर्ष पर कैलाश महादेव मंदिर में इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंदिर में 31 दिसंबर की रात से रुद्राभिषेक शुरू हो जाएगा, जो एक जनवरी की भोर तक चलेगा। साथ ही नववर्ष पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा पर 20 जनवरी से सुंदरकांड
दूसरी ओर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कैलाश महादेव मंदिर में 20 जनवरी से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा।
यूपी सरकार ने भी दिए हैं आयोजन के आदेश
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश भर में भगवा माहौल बनाने की तैयारी की है।
मकर संक्रांति से शुरू होंगे धार्मिक आयोजन
इसके लिए मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक सभी जिलों में स्थित राम और हनुमान मंदिरों में रामकथा, रामचरित मानस और सुंदरकांड के पाठ कराए जाएंगे।मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को इसके निर्देश दिए हैं। इसके तहत मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।