Runkta Case: The girl gave statement in favor of lover Sajid in court…#agranews
आगरालीक्स…कोर्ट में बोली युवती—मैंने मर्जी से साजिद के साथ शादी की है, उसी के साथ रहूंगी. रुनकता प्रकरण में युवती ने कोर्ट में दर्ज कराए अपने बयान…
मैं बालिग हूं, और अपनी मर्जी से मैंने साजिश के साथ शादी की है और मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं. उसी के साथ जीना चाहती हूं. ये कहना है रुनकता के चर्चित प्रकरण में छह दिन से पुलिस अभिरक्षा में रह रही युवती का. बुधवार को युवती ने अदालत में अपने बयान दिए. उसने खुलकर साजिद के पक्ष में बयान दिया. इस दौरान उसने अपने पिरजनों के बात तक नहीं की. वे भी अदालत में आए थे. अदालत ने फिलहाल इस मामले में कोई अपना आदेश नहीं दिया है.
सिकंदरा के रुनकता में रहने वाली 22 साल की युवती 11 अप्रैल को अपने प्रेमी जिम संचालक साजिद के सााि चली गई थी. परिजनों ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराब भी किया था. पुलिस ने 13 अप्रैल को युवती को दिल्ली से बरामद किया था जहां पता चला कि साजिद ने साहिल बनकर आर्य समाज मंदिर में युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली है. इस मामले में 15 अप्रैल को रुनकता में पंचायत भी हुई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने साजिद और उसके भाई तथा चाचा के घरों में आग लगा दी थी. आग की घटना में पुलिस ने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य समेत नौ आरोपियों को जेल भेज दिया. अन्य आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. युवती आशा ज्योति केंद्र में थी. बुधवार को बयान के लिए उसे अदालत में पेश किया गया.