आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट. पांच दिन पहले हुई थी बेटी की शादी, पहली बार विदा कराने परिवार के साथ जा रहे थे पिता…दो की हो गई मौत
आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 51 के पास हुई. यहां जयपुर निवासी एक व्यक्ति और उसके ड्राइवर की मौत हुई है. मृतक पांच दिन पहले हुई अपनी बेटी को विदा कराने पहली बार उसके ससुराल जा रहा था.
जयपुर के लोनियाबाद निवासी रामेश्वर ने अपनी बेटी की शादी पांच दिन पहले इटावा में की थी. बुधवार को वह पहली बार बेटी को विदा कराने अपने दो बच्चों 17 वर्षीय विक्रम और 15 साल की नेहा व पड़ोसी आकाश, रिश्तेदार संजीव शर्मा व ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ जा रहे थे. एक्सप्रेस वे पर किसी कारणवश इनकी कार खराब हो गई. इस पर सभी लोग बाहर निकलकर गाड़ी को धक्का लगा रहे थे तक तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने बस को ओवरटेक करने के दौरान इन लोगों को चपेट में ले लिया.
हादसे में रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इनका ड्राइवर धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पर अन्य परिजन भी यहां आ गए.