Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Sad News: Bride dies 15 days after marriage, case registered against 6 including husband for dowry murder…#firozabadnews
आगरालीक्स…15 दिन पहले नाजों से की थी बेटी की शादी, आज ससुराल में मिली लाश. पिता बोला—दहेज लोभियों ने उसकी लाडली को मार दिया….
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता की शादी के 15 दिन बाद ही मौत हो गई है. उसक शव फंदेपर लटका मिला है. विवाहिता के पिता का कहना है कि दहेजलोभियों ने उनकी बेटी को मार डाला. दहेज में कार नहीं दी तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलस ने पति सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिटी को इसकी जांच सौंपी गई है.
15 लाख या कार की मांग कर रहे थे ससुराली
मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के तिसौली गांव में उदयवीर रहते हैं. इनकी बेटी अनामिका की शादी 15 दिन पहले फिरोजाबाद रामगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपवुर गांव में रहने वाले अतुल से हुई थी. पिता का आरोप है कि एक दो दिन बाद ही ससुराल6ी दहेज में कार की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि बड़ी बेटी की शादी में कार दी है तो उसे भी कार चाहिए, नहीं तो 15 लाख रुपये दो.
गला दबाकर की हत्या
पिता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर रविवार की रात ससुरालियों ने अनामिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया. सूचना दी कि उसने फंदा कसकर जान दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पिता ने लगाए आरोप
पिता ने बताया कि रविवार रात को पति अतुल का फोन आया था, उसने कहा कि अपनी लड़की को समझा लो नहीं तो गला दबाकर मार दूंगा. उसके बाद फोन कट गया. वापस कॉल किया तो उठाया नहीं. आज सुबह फोन पर बताया कि आपकी बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति अतुल, ससुर रमेशचन्द्र, साथ मिथलेश, जेठ जितेंद्र, चचिया ससुर किशोरीलाल और पुनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.