Sad News: Fire breaks out in moving car, woman and two and a half month old baby die…#kasganjnews
आगरालीक्स…मथुरा दर्शन को आ रही कार में लगी आग. पत्नी और ढाई महीने के बच्चे की जिंदा जलकर मौत. पति की हालत भी नाजुक
बरेली से मथुरा आ रही एक कार में आज सुबह कासगंज में भीषण आग लग गई. चलती कार में लगी आग में जलकर कार सवार युवक, उसकी पत्नी और ढाई माह का मासूम बुरी तरह से घिर गए. हादसे में युवक की पत्नी और उसके मासूम बेटे की जलकर मौत हो गई जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के रफियागंज में आशीष यादव आज सुबह अपनी कार से पत्नी और ढाई माह के बच्चे के साथ मथुरा जा रहे थे. कासगंज के कोतवाली क्षेत्र स्थित बाईपास पर अचानक उनकी कार में आग लग गई. आग इतनी जोर से लगी कि कार में सवार तीनों लोग फंस गए. वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों ने भागकर देखा और तीनों को कार से बाहर निकाला लेकिन तब तक आशीष की पत्नी और बेटे की जलकर मौत हो गई थी. आशीष की सांसें चल रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.