आगरालीक्स…स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे बच्चे, अचानक आई कार और 3 बच्चों को मौत की नींद सुला गई. दो बच्चे सगे भाई—बहन. कार सवार के बारे में चौंकाने वाली बात आई सामने
आगरा के थाना डौकी में गुरुवार सुबह स्कूली बच्चों के साथ हुए हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे बच्चे और सड़क किनाने खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन काल बनकर आई तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को मौत की नींद सुला दिया. तीन बच्चों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. कार ने इन बच्चों को इतनी तेज टक्कर मारी कि बच्चे 10 से 15 फीट दूर उछलकर जा गिरे. जिस किसी ने भी ये हादसा देखा वो विचलित हो गया. स्कूली बच्चों के साथ हुए हादसे ने हर किसी की आंख को नम कर दिया. इधर कार सवार तीन लोग भाग निकले लेकिन पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया.
दो बच्चे सगे भाई—बहन, बाकी सब चचेरे
घटना सुबह सात बजे की है. 7 बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूली बस का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार नेक्सर कार बेकाबू होते हुए इन बच्चों को रौंदते हुए निकल गई. 6 बच्चे कार की चपेट में आ गए और टक्कर लगने के बाद दूर सड़क पर जा गिरे. कार भी आगे एक बोर्ड से टकराकर रुक गई. हादसे में घायल बच्चों को शांति मांगलिक और एसआर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तीन बच्चों 12 साल के आर्यन, 9 साल की प्रज्ञा और दीप्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इनमें दीप्ति और आर्यन सगे भाई बहन थे. जबकि प्रज्ञा उसके चाचा की बेटी थी. तीन बच्चे जो घायल हुए हैं उनके नाम गुंजन, नमन और लावण्या है. सभी बच्चे आपस में रिलेटिव भी हैं.
साली की शादी से लौट रहा था चालक
जिस तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को मौत की नींद सुला दिया, उस कार को आकाश निवासी बाह चला रहा था. कार में तीन और लोग बताए गए थे लेकिन हादसा होने के बाद तीनों मौके से भाग निकले. कार गाजियाबाद नंबर की है और फतेहाबाद की ओर जा रही थी. भागे सभी कार सवार भी बाह के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार कार चालक आकाश की साली की शादी 10 मई को थी और वह साली की शादी अटैंड करके लौट रहा था. माना जा रहा है कि शादी में रातभर जागने के बाद सुबह उसको झपकी आ गई, जिसके बाद ये हादसा हो गया. आकाश अपने दोस्त की कार मांग कर लाया था.