Sad News: Three youths died in an accident on Holi, the car hit…#aranews
आगरालीक्स…आगरा में होली पर दर्दनाक हादसा. एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत. कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा…
आगरा में होली पर्व पर दुखभरी और दर्दनाक खबर सामने आई है. थाना जगनेर क्षेत्र में एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवक बाइक पर सवार थे जिन्हें तेज गति से आ रही कार ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकले. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना थाना जगनेर के धौलपुर—भरतपुर मार्ग पर गांव सरेंधी के पास की है. बुधवार देर शाम करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार वैगनआर ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, तब तक एक युवक की मौत हो गई. दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला.
मृतक तीनों युवक गांव सरेंधी की तरफ वापस अपने घर रूपवास की तरफ जा रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.