आगरालीक्स…आगरा के दो कांवड़ियों की मेरठ में एक्सीडेंट से मौत. डाक कांवड़ लेने गए थे 50 युवक. दो को डम्पर ने लिया चपेट में
आगरा के दो कांवड़ियों की मेरठ में एक्सीडेंट में मौत हो गई है. रविवार देर रात मेरठ शहर के नजदीक एक डम्पर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
गांव के 50 युवक गए थे डाक कांवड़ लेने
थाना मलपुरा के गांव टपरा के रहने वाले लगभग 50 युवक डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे. रविवार रात लगभग एक बजे मेरठ शहर के नजदीक एक बेकाबू डम्पर ने इनमें से दो कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 20 साल के अजय पुत्र साहब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 साल का जितिन की इलाज के दौरान. हादसे से गांव में शोक छा गया है. दोनों युवकों के शव गांव पहुंचने पर चीख पुकार मच गई.