Sadabad News : Five devotees died after tanker hit tractor trolley #agra
आगरालीक्स …मथुरा-वृंदावन जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन का भीषण हादसा, हादसे में पांच की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल।
गढ़िया मौजपुर, सकरौली एटा से ट्रेक्टर ट्रॉली से श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन जाने के लिए शुक्रवार रात को निकले, सादाबाद जलेसर मार्ग पर नगला ब्राहृमण के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दी, इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में पांच की मौत
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दर्दनाक हादसे में हेमलता 12 साल पुत्री रामवीर गांव बजीरपुर कोटला थाना नारखी जिला फिरोजाबाद, विक्रम 45 साल पुत्र नौबत सिंह निवासी गांव मगकश थाना अमापुर जिला कासगंज, माधुरी 22 साल पुत्री देवेंद्र गांव गढ़िया थाना सकरौली एटा, लखमी 18 साल पुत्र कुशलपाल गांव गढ़िया थाना सकरौली जिला एटा, अभिषेक 20 साल पुत्र धीरज गांव गढ़िया थाना सकरौली जिला एटा की मौत हो गई। एक दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है।