मथुरालीक्स…पांच दिन बाद पदयात्रा पर निकले संत प्रेमानंद. राधे—राधे के जयकारों से गूंज उठा पदयात्रा मार्ग. दर्शन को उमड़ी भीड़
पांच दिन के लंबे अंतराल के बाद आज प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को पदयात्रा के दौरान दर्शन दिए. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण प्रेमानंद महाराज पिछले पांच दिन से पदयात्रा नहीं कर रहे थे. ऐसे में रात को उनके दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में चिंता सताई हुई थी लेकिन आज जब उन्होंने पदयात्रा की तो मानो पूरा मार्ग ही राधे—राधे के जयकारों से गंज उठा. संत प्रेमानंद महाराज छटीकरा मार्ग स्थित अपने आवास श्रीकृष्ण शरणम से रात करीब दो बजे पदयात्रा करते हुए रमणरेती स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचते हैं. लेकिन आज वे सुबह चार बजे पदयात्रा पर निकले.राधारानी के भक्त् और वृंदावन रसिक संत प्रेमानंद महाराज पांच दिनों बाद पदयात्रा पर निकले तो भक्तजन उनके दर्शन कर आनंदित हो गए. कदम कदम पर उनका भावूर्ण स्वात करते हुए राधे राधे की जयकार करते रहे. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर उनके दर्शन के लिए भक्तजन रात 11 बजे से ही मार्ग के दोनों ओर कतारबद्ध हो जाते हैं. संत के दर्शन की प्रतीक्षा कतरे हैं.