आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा में डीवीवीएनएल के खिलाफ सपाइयों का धरना 5 अक्टूबर से. सपाई बोले—कार्यप्रणाली सुधारे टोरंट पावर, नहीं तो….
5 अक्टूबर से करेंगेे विशाल धरना
शुक्रवार को संजय प्लेस स्थित पीएल पैलेस में 05 अक्टूबर को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर होने जा रहे विशाल धरने को लेकर सपाइयों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पूरे ज़िले में किसानो का शोषण इस अत्याचारी सरकार द्वारा किया गया है। आगरा जनपद के किसानों के ख़िलाफ़ त्रुटिपूर्ण रिकवरी निकाली गयी है, उसकी गहनता से जांच की जाए, क्योंकि कई किसान ऐसे हैं जो बकाएदार नहीं हैं फिर भी उनकी रिकवरी निकाल दी है. इस दौरान दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का घेराव किया जाएगा.
किसानों को मिले 20 घंटे बिजली
पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल जी ने बताया कि किसानों के नलकुप के नवीन समायोजन पर सामान पर जो 18% GST लगाया है वो तुरंत वापिस लिया जाए. आगरा जनपद के किसानों को कम से कम 20 घंटे बिजली दी जाए. किसानों के नलकुप के मीटर हटाए जाएं, किसानों पर जो एफआईआर दर्ज की है वो वापिस की जाए।
टोरंट भी बंद करे उत्पीड़न
महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने टोरेंट पावर को चेतावनी देते हुए अपनी कार्य प्रणाली सुधारने की बात कही और कहा कि टोरेंट पावर ने अगर जनता का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो समाजवादी पार्टी का अगला आंदोलन पूरे शहर में टोरंट पावर द्वारा किए जा रहे जनता के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ होगा। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल, वाजिद निसार, प्रकाश यादव, पवन दौनेरिया, गौरव यादव, सौरभ गुप्ता, अनिल रावत, जेपी यादव आदि मौजूद रहे।