आगरालीक्स….. आगरा में बीएससी और बीए की छात्राएं एक दूसरे के घर आती थी। घर आना जाना बढा और वे एक दूसरे के नजदीक आती गई। बीएससी कर रही छात्रा ब्वाॅयज कट बाल रखती थी और लडकों की तरह ही रहती थी, वह बाइक भी चलाती थी। वहीं, बीए की छात्रा लडकी की तरह ही रहती थी। दोनों के बीच में प्यार हो गया और उन्होंने शादी (लेस्बियन मैरिज, लड़की -लड़की शादी करे तो लेस्बियन और लड़का लडके से ही शादी करे तो गे) कर एक दूसरे के साथ जिंदगी भर रहने का फैसला ले लिया। इसके लिए उन्हें रुपये की जरुरत थी। आगरा के डौकी क्षेत्र की रहने वाली दोनों छात्राओं ने साजिष रची, लडको की तरह व्यवहार करने वाली छात्रा ने अपने पिता से चेक पर हस्ताक्षर करा लिए और उनके कैनरा बैंक के एकाउंट नंबर 3672101000845 से 12 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद बाइक और स्कूटी लेकर घर से 12 मई को चली गई। जब परिजनों को पता चला कि दोनों छात्राओं ने शादी कर ली है तो उनके होश उड गए। बीएससी कर रही छात्रा के पिता ने अपनी बेटी पर धोखाधडी कर उनके बैंक एकाउंट से 12 लाख रुपये निकालने के आरोप लगाते हुए एसएसपी राजेश
डी मोदक से शिकायत की है। उधर, दोनों छात्राएं एक साथ रहने पर ही अडी हुई हैं।
Leave a comment