Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Sand waves forecast due to western disturbance in UP #agranews
आगरालीक्स …आगरा में लू का प्रकोप है, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान लगाया है, इससे 13 से 17 अप्रैल के बीच मौसम बदल जाएगा, जानें आगरा का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग ने इस सप्ताह हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र यानी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है। इसके चलते 13 से 17 अप्रैल तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी व कानपुर मंडल के जलों में पड़ेगा, इससे धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश भी हो सकती है। इससे मौसम का मिजाज बदल जाएगा।
आगरा में 16 अप्रैल तक राहत नहीं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 अप्रैल तक लू चलेगी और तापमान भी लगातार बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है, न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहेगा।
आईएमडी का अनुमान
11-Apr 22.0 45.0 Heat Wave
12-Apr 21.0 44.0 Heat Wave
13-Apr 21.0 43.0 Heat Wave
14-Apr 21.0 43.0 Heat Wave
15-Apr 21.0 42.0 Heat Wave
16-Apr 20.0 42.0 Heat Wave