Sanjay Place Agra Parking Issue: Sanjay Place Welfare Association claim fraud in Parking fee
आगरालीक्स.. आगरा में संजय प्लेस पार्किंग का मामला गर्माया, आरटीआई के आधार पर एसोसिएशन ने पार्किंग शुल्क घोटाले के आरोप लगाए हैं।
आगरा के संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद चल रहा है, नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए ठेका उठाया गया, एसोसिएशन ने पार्किंग फ्री रखने के लिए आंदोलन किया। इसके बाद समझौता हो गया लेकिन दोबारा मामला गर्मा गया है।
संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव हीरेन अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा एक जून 2019 से 31 मई 2022 तक संजय प्लेस में 38 ब्लाक में पार्किंग का ठेका मै. श्यामा-श्याम इंफ्रा डवलपर्स को उठाया था। उन्होंने नगर निगम से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पूछा था कि कुल कितने में ठेका उठाया गया और नवंबर 2020 तक ठेकेदार ने नगर निगम में कितनी धनराशि जमा कराई। नगर निगम ने आरटीआइ में बताया है कि दो करोड़ तीन लाख रुपये में ठेका उठाया गया था। ठेकेदार द्वारा जून 2019 से अक्टूबर 2020 तक पार्किंग संचालित की, लेकिन नगर निगम में कोई धनराशि जमा नहीं की गई। इस कारण ठेका निरस्त किया गया। एसोसिएशन के सचिव हीरेन अग्रवाल ?का आरोप है कि संजय प्लेस की पार्किंग के नाम पर नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। ठेकेदार ने 17 माह में लोगों से करोड़ों रुपये की वसूली की।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस बघेल का कहना है कि घोटाला खुलने पर नगर निगम अब लीपापोती में लग गया है। नगर निगम ने ठेकेदार को करीब साढे़ 98 लाख का नोटिस जारी किया है। ठेकेदार द्वारा सरकारी राजस्व की चोरी करने पर उसके खिलाफ एफआइआर क्यों नहीं कराई गई। अब इस मामले में संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन तत्कालीन नगर आयुक्त, पार्किंग अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी।