Satsang Sabha Vs Administration : High court take decission on Construction in Poiya Ghat #agra
आगरालीक्स ..आगरा में पोइया घाट पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा सड़क निर्माण को अवैध बताते हुए हटाने का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा। सड़क को रेत से छिपा दिया।
आगरा के दयालबाग स्थित पोइया घाट पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा पौध लगाने के साथ ही सड़क निर्माण कर लिया था। जिला प्रशासन ने यमुना के डूब क्षेत्र में सड़क निर्माण को अवैध बताते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी सत्संग सभा ने सड़क नहीं हटाई, प्रशासन भी निर्माण को ध्वस्त नहीं कर सका।
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
इस मामले में राधा स्वामी सत्संग सभा हाईकोर्ट पहुंच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह का कहना है कि हाईकोर्ट में 16 अगस्त को इस मामले में सुनवाई होगी। अब कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सत्संग सभा ने सड़क को रेत से छिपा दिया है, अब सड़क की जगह रेत दिखाई दे रहा है।