Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Savitri Devi Purushotam Das Cancer Institute Two ultrasound Machine seal, Deputy CM Brajesh Pathak inaugurate PT Scan Machine in Hospital #agra
आगरालीक्स …..आगरा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आईएमए के पूर्व अध्यक्ष की जिस पैट स्कैन मशीन का लोकार्पण किया, उसकी दो अल्ट्रासाउंड मशीन सील, सरकार हॉस्पिटल में भी कार्रवाई, जानें पूरा मामला।

आगरा के पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर इंस्टीटयूट सिकंदरा में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कैंसर मरीजों में यह पता करने के लिए बीमारी का फैलाव किस किस अंग में हुआ है इसके लिए पैट स्कैन सीटी मशीन का लोकार्पण किया। ये मशीन पीसीपीएनडीटी में आती है, हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन का पहले से पंजीकरण था, उसी क्रम में यह सुविधा भी शुरू की गई लेकिन इसके लिए सीएमओ कार्यालय में कोई आवेदन नहीं किया गया और जानकारी भी नहीं दी गई। इसके भी बड़ा एक और मामला सामने आया।
30 जनवरी को अल्ट्रासाउंड मशीन का पंजीकरण हो चुका है खत्म
पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर इंस्टीटयूट सिकंदरा में दो अल्र्टासाउंड मशीन हैं, हर पांच साल बाद अल्ट्रासाउंड मशीन के पंजीकरण का नवीनीकरण करना होता है, 30 जनवरी 2023 को पांच साल पूरे होने पर पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर इंस्टीटयूट सिकंदरा की अल्ट्रासाउंड मशीन का पंजीकरण खत्म हो गया लेकिन नवीनीकरण नहीं कराया गया। नवीनीकरण के लिए आवेदन भी नहीं किया गया।
हॉस्पिटल की दो अल्ट्रासाउंड मशीन सील
मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ. एसके राहुल और अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की टीम पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर इंस्टीटयूट सिकंदरा पहुंची। पंजीकरण खत्म हो जाने पर अल्ट्रासाउंड की दोनों मशीनों को टीम ने सील कर दिया। चूंकि पंजीकरण खत्म हो चुका है ऐसे में अब दोबारा पंजीकरण करना पड़ेगा।
सरकार हॉस्पिटल की अल्ट्रासाउंड की तीन मशीन सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरकार हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड की तीन मशीन सील की हैं। सरकार हॉस्पिटल में डॉ. वरुण सरकार के नाम से अल्ट्रासाउंड मशीन का पंजीकरण है, उनका निधन हो चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी।
डॉ. नीरजा अग्रवाल के हॉस्पिटल की मशीन सील
पंजीकरण निरस्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक और कार्रवाई की। डॉ. नीरजा अग्रवाल के बल्केश्वर स्थित हॉस्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन टीम ने सील कर दी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि अल्ट्रासाउंड मशीन का पंजीकरण समाप्त होने पर प्यारी बिटिया एप के माध्यम से जानकारी मिली थी, इस पर कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन सील की गई हैं।
ये है कहना
दो अल्ट्रासाउंड मशीन के लाइसेंस की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 थी, व्यस्तता के कारण नवीनीकरण के लिए आवेदन करने का समय नहीं मिला। नए सिरे से पंजीकरण के लिए आवेदन किया जाएगा।
डॉ. संदीप अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर इंस्टीटयूट सिकंदरा