आगरालीक्स…. आगरा में 14 फरवरी से कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे, नौ से 12 वीं के स्कूल पहले से खुले हुए हैं।
आगरा सहित यूपी में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। ऐसे में बंद चल रहे सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को 14 फरवरी यानी सोमवार से खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आगरा सहित यूपी में सोमवार से कक्षा एक से सभी स्कूल खुल जाएंगे, आनलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनिवार्यता नहीं होगी।

अभी कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए खुले हुए हैं स्कूल
कोरोना की तीसरी लहर में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। छह फरवरी से कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के साथ ही कॉलेज भी खोल दिए गए थे और छात्र स्कूल जाने लगे थे।
छात्र परेशान, स्कूल संचालक खुश
स्कूल बंद होने से छात्रों की फीस जमा नहीं हुई थी। ऐसे में स्कूल संचालक मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द स्कूल खोल दिए जाएं, जिससे परीक्षा से पहले छात्रों से फीस जमा करा ली जाए। इस आदेश से स्कूल संचालक खुश हैं। वहीं, स्कूलों में परीक्षा होने वाली है, स्कूल खुलने से छात्र परेशान हैं। उन्हें स्कूल जाकर आफलाइन मोड में परीक्षा देनी होगी, छात्र अब आनलाइन परीक्षा नहीं दे सकेंगे।