Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
School’s re-open in Agra from tomorrow after Corona third wave in control #agranews
आगरालीक्स….(Agra News 13th February 2022 ) आगरा में 14 फरवरी से नर्सरी तक के छात्रों के स्कूल खोलने पर मिशनरी और कान्वेंट स्कूल संचालकों की एसोसिएशन अप्सा का अभिभावकों से क्या है कहना।
14 फरवरी से यूपी में कक्षा नर्सरी तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा अप्सा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता का कहना है कि संस्था के सदस्य सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी।
मास्क, नो शेयरिंग ,सोशल डिस्टेंसिंग,सेनिटाइजर कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा दी गई समस्त गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन किया जायेगा। बच्चों की छुट्टी होने पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चों को घर भेजा जाएगा ।
31 मार्च तक 20 21 दिन ही लगेंगी कक्षाएं
अप्सा ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को स्कूल भेजने में मदद करें 14 फ़रवरी से 31 मार्च तक 46 दिन में से केवल 20 ,21 दिन ही स्कूल खुलेंगे ।अब ऑनलाइन शिक्षण नहीं होगा । सभी छात्रों को स्कूल आकर ऑफलाइन शिक्षा पढ़ाई करनी है और परीक्षा व प्रैक्टिकल देंगे होंगे।
छात्रों के साथ अभिभावक परेशान
कोरोना काल में छात्रों ने आनलाइन पढ़ाई की है और परीक्षाएं भी आनलाइन दी हैं। अब परीक्षा का समय आ गया है। छात्र आफलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं है, आफलाइन परीक्षा में घर पर मदद मिल जाती थी आफलाइन परीक्षा देने में समस्या आएगी। वहीं, अभिभावक भी चिंतित हैं, वे भी नए सत्र से ही बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं।