नईदिल्लीलीक्स… देश में कोरोना टीकाकरण के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को इस बारे में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। देश में इस समय कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर को थामने के सख्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
कोरोना के 35,871 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 35,871 नए संक्रमितों का पता चला है। पिछले सौ दिनों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। देश में अब तक 1,14,74,605 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले एक साल सप्ताह में ढाई लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता चला है। आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में आपात बैठक
दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में तीन हजार नये कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक आपात बैठक बुलाई और नई गाइड लाइंस जारी की।
महाराष्ट्र में स्थिति ज्यादा खराब
कोरोना की दूसरी लहर से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंक़ड़ों के मुताबिक 60 फीसदी से ज्यादा सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं। सर्वाधिक मौतें भी महाराष्ट्र में हुई हैं। महाराष्ट्र के छह शहरों में लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है।