आगरालीक्स…आगरा का भगवान टाकीज चौराहा बदला नजर आएगा. चौराहे का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण. फोटोज और वीडियो देखें.
आगरा का भगवान टाकीज जल्द ही आपको बदला—बदला सा नजर आएगा. चौराहे पर पौधे लगे होंगे तो दीवारों पर आकर्षिक कला का नमूना दिखाई देगा. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगरा में भगवान टाकीज चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जारहा है. चौराहे का संवारने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता, आईजी नवीन अरोड और नगर आयुक्त टीकाराम फुंडे ने इसका शुभारंभ किया.
इस तरह नजर आएगा चौराहा
भगवान टाकीज चौराहे पर फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जा रहे हैं.
सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
पौधे बहुत खास होंगे, ये धूप में नहीं झुलसेंगे और इनमें पानी भी कम देना होगा.
दीवारों को आकर्षक कलाकारी से सजाया जा रहा है. इंडिया राइजिंग और इंडिया फीड बैक द्वारा इस काम को किया जा रहा है.
पिलर को रंगने का भी काम किया जाएगा.
फ्लाईओवर के नीचे हर वाहन की अलग पार्किंग की जाएगी. इनमें दो पहिया वाहन, आटो रिक्शा और बसों के लिए अलग—अलग स्थान होंगे.
पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ होगा.