Mahakumbh 2025: Know how the place of Mahakumbh is selected…#upnews
See in Pics: Crowd in Agra due to partial lockdown, movement also#agranews
आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra) आगरा में है आंशिक लॉकडाउन लेकिन बाजारों में भीड़ का आलम फोटो में देखिए. आप भी कहेंगे—कहां हैं गाइडलाइंस…कहां हैं पाबंदियां
कोरोना की रोकथाम को लगाया है आंशिक लॉकडाउन
आगरा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस समय आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. ये लॉकडाउन अभी शासन के आदेश पर 24 मई तक है. इस लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन भी जारी की गई हैं. आगरा के कई बाजार बंद हैं. इसके अलावा आवाजाही रोकने के लिए बिना मास्क के निकलने वालों और बेवजह निकलने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन आप अगर नीचे दिए गए फोटो देखेंगे तो आप कहेंगे कि आखिर कहां हैं गाइडलाइंस, कहां हैं नियम और कहां हैं पाबंदियां. मंगलवार और बुधवार को शहर के बाजारों को देखा गया तो भीड़ का नजारा नजर आया.
बाजारों में उमड़ रही भीड़
आगरा के कई बाजार बंद हैं और कुछ बाजारों को खोलने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है लेकिन बाजारों में भीड़ बहुत है. बाहर निकलने वालों की आवाजाही भी खूब हो रही है. लोग नियमों का पालन करते हुए भी नहीं देखे जा रहे हैं. कई लोगों को बिना मास्क घूमते देख सकते हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो कि अपने गमछे को ही मास्क बनाया हुआ है.