See in pictures: Exhibition of flowers and greens in Taj View Garden
आगरालीक्स…मन मोह लेगा ‘कोरोना’ को ये सुंदर रूप….फोटोज में देखिए ताज व्यू गार्डन में लगी है फल-फूल और सागभाजी की प्रदर्शनी…संडे को भी लगेगी प्रदर्शनी, फैमिली के साथ घूमने का बेस्ट आप्शन
आज से शुरू, कल भी लगेगी
शनिवार से यमुना किनारा रोड़ पर यमुना की तलहटी में बने राजकीय उद्यान ताज व्यू गार्डन में दो दिवसीय मण्डलीय फल सागभाजी पुष्प प्रदर्शनी एवं आलू महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। पहली बार यह कार्यक्रम राजकीय उद्यान ताज व्यू गार्डन में हो रहा है। कार्यक्रम में इस बार आलू को बढ़ावा देने के लिए आलू महोत्सव भी किया जा रहा है। इसमें जिले में पैदा होने वाले आलू की कई प्रजातिया किसानों और लोगों को देखने को मिल रही है। इसके अलावा सैकड़ो प्रजातियों के फूल और भाजी भी प्रदर्शन को लगाई गई हैं। प्रदर्शनी रविवार को भी लगेगी। इसमें लोगों को खेती और गार्डनिंग करने के तरीके भी लोगों को दिए जाएंगे। उद्यान अधिकारी कौशन किशोर ने बताया की सांसद द्वारा शनिवार शाम को विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें कई जिलों और प्रदेशों के लोग भी भाग लेंगे।