आगरालीक्स….आगरा में वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन भी कड़ी चेकिंग. लेकिन निकलने वाले फिर भी निकले. फोटोज में देखिए पुलिस की चेकिंग और लोगों की आवाजाही
रविवार को वीकेंड लाॅकडाउन का दूसरा दिन रहा. पुलिस की कड़ी चेकिंग रही. लगभग हर चैराहे पर पुलिस का पहरा रहा. लेकिन इसके बावजूद घर से बाहर निकलने वालों की संख्या भी अधिक रही. लोग निकलते रहे और पुलिस उनसे घर से बाहर निकलने की वजह पूछती रही. जिसकी वजह जायज लगी उसे जाने दिया गया और जो लगा कि बेवजह बाहर निकला, उसका चालान कर कार्रवाई भी की गई.




