See photos:Disha Patani sets Instagram on fire with throwback pic in pink strapless bikini.
ऐटरटेनमेंटलीक्स..दिशा पटानी ने पिंक बिकनी में दिये बोल्ड पोज.देखें फोटोज.
फिल्म एम एस धोनी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी को बोल्ड व ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है.वह फिटनेस फ्रीक है और यह उनकी वर्कआउट वीडियोज व फोटोज देखकर ही समझ आ जाता है.दिशा अपनी फिल्मों से ज्यादा फोटोशूट या बिकिनी शूट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड और हॉट फोटोज शेयर करती रहती है.फैंस को उनका बोल्ड अंदाज काफी पसंद आता है.हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह पिंक बिकिनी में समंदर किनारे सनबाथ लेती नजर आ रही है और उनके इस हॉट अंदाज को काफी पसंद करा जा रहा है.
दिशा का बोल्ड अंदाज.
दिशा ने पिंक बिकिनी में अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा कि उन्हें सूरज और समुद्र की याद आ रही है.फोटोज में दिशा पिंक बिकिनी में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है.वह पानी में घुटने के बल खड़ी है जैसे ही सूरज की किरणें उन पर चमकीं,दिशा ने अपनी आँखें बंद कर लीं और अपने गीले बालों को समायोजित करते हुए एक हाथ से एक मुद्रा बनाई.फोटोज को काफी पसंद करा जा रहा है.