सेल्फी का क्रेज है, इसमें छात्र कैसे पीछे रह सकते हैं। डीईआई में मेडल से ज्यादा सेल्फी लेने की खुशी दिखाई दी। शनिवार को डीईआई के 34 वें कान्वोकेशन में मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा सचिव विनय शील ओबराय ने कहा कि टेक्नोफ्रेंडली युवा देश को बदल सकते हैं। निदेशक प्रोपफेसर पीके कालरा ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।
कान्वोकेशन में अनामिका को फाउंडर्स और शब्दरूप व प्रतिभा को प्रेसीडेंट मेडल से सम्मानित किया गया। 2792 छात्र छात्राओं को उपाधि से सम्मानित किया गया। 86 मेधावियों को डायरेक्टर मेडल और 35 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई। 505 को डिप्लोमा और 439 को सार्टििफकेट दिए गए।
Leave a comment