Sensation due to bomb information in flight coming from Moscow to Delhi, passengers evacuated, nothing found in checking
नईदिल्लीलीक्स… मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर रेस्क्यू टीम के साथ बम निरोधक दस्ता तैनात हो गया। तलाशी में बम नहीं मिला है।
आधी रात में ही अलर्ट, बम निरोधक दस्ता तैनात किया
दिल्ली पुलिस को आधी रात में सूचना मिली की मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एसयू-232 में बम है। इस सूचना पर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। एयरपोर्ट पर रेस्क्यू टीम के साथ बम निरोधक दस्ता तैनात हो गया।
विमान के 3.20 पर उतरते ही चारों ओर से घेरा, सघन चेकिंग की
विमान तड़के 3.20 पर आया तो उसे रनवे-29 पर उतारा गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद विमान की चेकिंग की गई लेकिन कोई बम या विस्फोटक चीज नहीं मिली। इसके बाद ही राहत की सांस ली गई।
विमान में 386 यात्री सवार थे
फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मैंबर थे। पुलिस अफवाह फैलाने वाली कॉल की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में ईरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना पर उसे दिल्ली में लैंड नहीं करने दिया गया था।