Agra News: Congress protested against Home Minister Amit Shah in
SGST, Agra Investigation: Rs. 73 lakh tax deposit by firm in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की फर्म पर एसजीएसटी की कार्रवाई. टोल प्लाजा से गुजरे बिना ही माल की खरीद घोषित कर लिया आईटीसी क्लेम. लाखों का टैक्स जमा कराया…
राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने गुरुवार को आगरा के सिल्वर टाउन नैनाना जाट ग्वालियर रोड स्थित मुस्कान ट्रेडर्स पर कार्रवाई की. अपर आयुक्त ग्रेड 2 सर्वजीत के निर्देशन में संयुक्त् आयुक्त प्रमोद कुमार, भारतेंदु दत्त शुक्ला द्वारा टीम के साथ की गई कार्रवाई में कई गड़बड़ियां सामने आईं. फर्म द्वारा जिन फर्मों से खरीद दिखाकर आईटीसी क्लेम की जा रही थी, उनकी पूर्ववर्ती फर्मों में कोई आईटीसी प्रदर्शित ही नहीं हो रही थी. इसके साथ ही जितनी आईटीसी प्रदर्शित की गई उससे अधिक आईटीसी क्लेम की गई. वहीं ई—वे बिल की जांच में सामने आया कि ई—वे बिल से की गई खरीद के कुछ मामलों में जो माल भेजा गया वो टोल प्लाजा से गुजरा ही नहीं और आईटीसी क्लेम कर ली गई.
73 लाख रुपये कराए जमा
एसजीएसटी की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद 138 लाख का अपवंचित कर पकड़ा है. इस पर फर्म से 73 लाख कर के रूप में जमा कराए गए हैं. टीम में उपायुक्त जितेंद्र प्रताप सिंह, राकेश नारायण मिश्र, सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी, विनीता श्रीवास्तव, राज्यकर अधिकारी जय प्रवेश, शुभन्दु पांडे शामिल रहे.