After retirement from international cricket, Ashwin was welcomed with drums
SGST, Agra Raid on BSP Former MLA Bhutto HMA, Group, Rs 11 Crore deposit #agra
आगरालीक्स ….आगरा में बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी एचएमए ग्रुप पर जीएसटी की 15 घंटे चली कार्रवाई। टीम ने 11 करोड़ रुपये जमा कराए।
बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो और उनके परिजनों के नाम से एचएमए ग्रुप संचालित है। एचएमए ग्रुप पैकेज्ड फ्रोजन मीट का देश का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। शनिवार दोपहर 12 बजे से राज्य जीएसटी की टीम ने एचएमए ग्रुप की कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री, फतेहाबाद रोड और संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर एक साथ छापा मारा। एचएमए ग्रुप की फैक्ट्री के साथ ही फतेहाबाद और संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर 16 टीमें जांच में जुटी रही।
11 करोड़ रुपये कराए जमा
टीम की कार्रवाई 15 घंटे चली, रात तीन बजे तक चली कार्रवाई के बाद एचएमए ग्रुप से कर चोरी और अर्थदंड के रूप में बड़ी रकम जमा कराई गई है। एसजीएसटी आगरा के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अजय कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि 11 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं, अभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
एचएमए ग्रुप की अलीगढ़ स्थित फैक्ट्री में भी कार्रवाई
जीएसटी की एक टीम एचएमए ग्रुप की अलीगढ़ स्थित फैक्ट्री में भी कार्रवाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने अलीगढ़ में एचएमए ग्रुप की फैक्ट्री में सात करोड़ के उत्पाद सीज किए हैं।
नवंबर में आयकर विभाग ने मारा था छापा
एचएमए ग्रुप पर यह दूसरी कार्रवाई है, इससे पहले नवंबर में आयकर विभाग की टीम ने एक साथ एचएमए ग्रुप के तीन दर्जन स्थानों पर छापा मारा था।