अलीगढ़लीक्स… अलीगढ़ में अखिलेश यादव के रोड शो में बुलडोजर। सपा के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे।
जमालपुर में बुलडोजर लेकर आ गए कार्यकर्ता
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा केमेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह के समर्थन में रोड शो निकालकर वोट मांगे। वह जमालपुर पुल से ट्रक में सवार होकर निकले लेकिन रास्ते में कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर आ गए।
प्रशासन ने बाद में दी अनुमति
एएमयू के सेंटेनरी गेट तक निकाले गए रोड शो में बुलडोजर को लेकर पहले गहमागहमी हुई और प्रशासन ने अनुमति नहीं दी लेकिन बाद में अनुमति दे दी।
भाजपा आईसीयू जाने की तैयारी मेः अखिलेश
रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर कहा कि बाबा साहेब के संविधान से खिलवाड़ करने वालों पर ताला लगाने की जरूरत है। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सपा आईसीयू में नहीं है बल्कि भाजपा आईसीयू में जाने की तैयारी में है।