Friday , 14 March 2025
Home आगरा Shanker Greens Project is providing high profile and luxury societies in Agra, These Amenities are available with 3/4BHK flats and penthouse
आगराटॉप न्यूज़बिजनेस

Shanker Greens Project is providing high profile and luxury societies in Agra, These Amenities are available with 3/4BHK flats and penthouse

आगरालीक्स…आगरा की शंकर ग्रीन्स में 3बीएचके और 4बीएचके लग्जरी flats और penthouse. स्वीमिंग पूल, मूवी थियेटर, जिम, स्पा जैसी 15 सुविधाएं…खबर में पढ़ें पूरी डिटेल्स

आज से दस साल पहले की बात करें तो लग्जरी हाई राइज अपार्टमेंट और पेंट हाउस मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों या मिलेनियम सिटी गुरुग्राम जैसे महानगरों की पहचान हुआ करते थे लेकिन आगरा में इसका नितांत अभाव ही दिखता था लेकिन अब आगरा भी बदल चुका है और इसकी पहचान भी हाई सोसाइटी वाली हो गई है. आगरा में कुछ ऐसी ही हाईप्रोफाइल और लग्जरी सोसाइटी को उपलब्ध करा रहा है शंकर ग्रीन्स प्रोजेक्ट.

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित ताजनगरी फेस 2 में स्थित शंकर ग्रीन्स के प्रोजेक्ट में लोगों के लिए हाईप्रोफाइल सुविधाओं के साथ 3बीएचके और 4बीएचके flats और penthouse लोगों के लिए उपलब्ध हैं. शंकर ग्रीन्स का यह प्रोजेक्ट एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है जहां लोगों को स्मार्ट इंटीरियर भी मिलेगा. इसके अलावा यहां कई बेहतरीन सुविधाएं भी मिल रही हैं जो कि मुंबई और बेंगुलरू जैसे महानगरों में ही देखने को मिलती हैं. इसके अलावा प्रोजेक्ट ताजमहल के नजदीक है जो कि इसकी सुंदरता को और बढ़ाता है.

शंकर ग्रीन्स प्रोजेक्ट को इन पांच मुख्य बिंदुओं से जानें

  1. इस प्रोजेक्ट में 3 बीएचके और 4 बीएचके के अलावा 10000 स्क्वॉयर फीट तक के पेन्टहाउस हैं जो कि एक एक हजार स्क्वॉयर यार्ड की कोठी के बराबर हैं.
  2. शंकर ग्रीन्स प्रोजेक्ट में आगरा की नामचीन हस्तियां जैसे टाटा समूह की निदेशक श्रीमती रंजना बंसल, टोरंट पावर के निदेशक श्री जीनल मेहता, 5 स्टार हॉटल्स के प्रेसीडेंट, पीएमआरसी के निदेशक एवं अन्य बड़े कारोबारी निवास करते हैं. इन्होंने 8000 से 12000 स्क्वॉयर फीट तक के पेटहाउस बनाए हैं, इसमें उन्होंने अपनी व्यक्तिगत लिफ्ट भी लगादी है.
  3. यह आगरा का सबसे ऊंचा मल्टीस्टोरीज अपार्टमेंट है.
  4. फतेहाबाद रोड से मात्र 200 मीटर की दूरी पर फाइव स्आर होटल डबल ट्री हिल्डन के सामने है. एक तरफ 150 फीट रोड है तो दूसरी ओर 100 फुट रोड है. यहां से लखनऊ एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे काफी नजदीक हैं. शंकर ग्रीन्स के कई फ्लैटों से ताजमहल को बालकनी और बैडरूम से देख सकते हैं.
  5. यहां आगरा का सबसे बड़ा स्वीमिंग पूल और क्लब है.

शंकर ग्रीन्स प्रोजेक्ट में मिलेंगी ये सुविधाएं
ताजनगरी ​फेस 2 स्थित शंकर ग्रीन्स के इस प्रोजेक्ट में लोगों के लिए कई बेहतरीन सुविधाएं भी दी जा रही हैं. जैसे—

Amenities
half olympic size swimming pool
movie threatre
party hall
gym
spa
music room
dance room
indoor games
outdoor games
temple
lush green garden
double height entrance lobby
double basement parking
3 layer security
100%power backup

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
9068356218
9359904157

Related Articles

आगरा

Agra News: Metro will not run in Agra on Holi morning. Services will start only after 2:30 in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली पर सुबह नहीं चलेगी मेट्रो. दोपहर ढाई बजे के...

आगरा

Holi of flowers was played at Prashant Health Point in Agra…

आगरालीक्स…आगरा के प्रशांत हेल्थ प्वाइंट पर खेली गई फूलों की होली… आगरा...

आगरा

Holi 2025: The auspicious time for Holika Dahan is 11:29 pm. Holika Dahan will take place at more than three thousand places in Agra

आगरालीक्स…होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 29 मिनट से. आगरा...

आगरा

Agra Weather: Dark clouds covered the sky, drizzle also started… Yellow weather alert from today till 16 March…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मौसम बदला. काले घने बादल छाए, बूंदाबांदी भी होने लगी...

error: Content is protected !!