आगरालीक्स.. आगरा में आज शाम से बम बम भोले गूंजेगा, इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है। खबर पढने के बाद ही घर से निकलें।
आंतरिक डायवर्जन
कैलाश मंदिर परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले चौराहों, तिराहों पर यातायात को रोक-रोककर निकाला जाएगा।
पर्यटक वाहनों को प्रत्येक दशा में पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए परिवर्तित मार्ग दिए जाएंगे। उनका प्रवेश प्रतिबंधित नहीं है
बाहर से आने वाले नागरिकों को अपने वाहनों से नगर में आने से नहीं रोका जाएगा।
भारी वाहनों पर रोक
दिल्ली से आगरा होकर फीरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन मथुरा रिफाइनरी टाउनशिप चौराहे से गोकुल बैराज होकर सादाबाद, हाथरस होकर जीटी रोड से आगे जा सकेंगे।
कानपुर, फीरोजाबाद की ओर से आगरा, दिल्ली की ओर आने वाले भारी वाहनों को छलेसर पुलिस चौकी से यमुना एक्सप्रेस वे पर मोड़ दिया जाएगा।
जयपुर और फतेहपुर सीकरी से फीरोजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन पथौली नहर मार्ग से रोहता होते हुए आगे जाएंगे।
हाईवे पर बजरंग पेट्रोल पंप से भगवती ढाबा कट तक भारी और चार पहिया वाहनों का आवागमन मेले के आयोजन तक बंद रहेगा।
ग्वालियर से मथुरा की ओर आने वाले भारी वाहन ककुआ, बाद से दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे। ग्वालियर से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन सैंया, फतेहाबाद, इटावा होकर जाएंगे।फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर की ओर जाएंगे। जयपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर, पथौली रुनकता होकर जाएंगे।
अलीगढ़ से आगरा होकर फीरोजाबाद को जाने वाले भारी वाहन खंदौली, मुड़ी, एत्मादपुर होकर फीरोजाबाद जाएंगे।
हाथरस की ओर से मथुरा जाने वाले भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से जाएंगे।