Friday , 21 March 2025
Home मथुरा Shocking: A young man suffering from stomach pain performed his own operation after watching a video on YouTube…#mathuranews
मथुरा

Shocking: A young man suffering from stomach pain performed his own operation after watching a video on YouTube…#mathuranews

मथुरालीक्स…अजब—गजब, मथुरा में पेट दर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब से वीडियो देखकर कर डाला खुद का आपरेशन. सर्जरी कर 11 टांके भी लगाए….

आगरा मंडल के मथुरा से एक अचरजभरा और अजब—गजब मामला सामने आया है. यहां पेट दर्द से परेशान एक युवक ने यूट्यूब से वीडियो देखकर खुद का आपरेशन कर डाला. यही नहीं उसने सर्जरी करने के बाद 11 टांके भी लगाए लेकिन बाद में हालत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. युवक के इस कारनामे को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.

पेट दर्द से था परेशान
वृंदावन में 32 साल का राजा बाबू पुत्र कन्हैया ठाकुर रहता है. राजा बाबू कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था. परिजनों ने बताया कि राजा बाबू ने कई बार डॉक्टरों को दिखाया और इलाज कराया लेकिन राहत नहीं मिली. 18 साल पहले उनका अपेंडिक्स का भी आपरेशन हो चुका था जिसके बाद से लगातार पेट दर्द की शिकायत रहती थी. लगातार दर्द से परेशान राजा ने खुद ही अपना आपरेशन करने की ठान ली.

डॉक्टरों की तरह सुन्न कर चीर दिया पेट
राजा बाबू ने इसके लिए यूट्यूब से वीडियो देखा और फिर इंजेक्शन लगाकर खुद को सन्न कर लिया. इसके बाद सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया. शुरुआत में दर्द का अहसास नहीं हुआ लेकिन जैसे ही दवा का असर खत्म हुआ तो वह तड़पने लगा. राजा बाबू ने सर्जरी करने के बाद पेट में 11 टांके भी लगा लिए लेकिन दर्द खत्म नहीं हुआ. इस पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उसे गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया.

डॉक्टर भी रह गए हैरान
परिजन जब युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे और खुद का आपरेशन करने और टांके लगाने की जब जानकारी डॉक्टरों को हुई तो वो भी हैरान रह गए. डॉक्टरां का कहना है कि बिना​ उचित जानकारी के ऐसा कदम उठाना जानलेवा हो सकता था. फिलहाल राजा बाबू की हालत स्थित है और उसका उपचार किया जा रहा है.

Related Articles

बिगलीक्समथुरामथुरालीक्स

Mathura News : SI arrested for molesting woman SI in her Room #Agra

मथुरालीक्स… Mathura News : रात में साथी महिला दरोगा के कमरे में...

मथुरा

Mathura News: Ropeway operations were stopped in Barsana. A team of engineers arrived after the malfunction…#mathura

मथुरालीक्स…बरसाना में रोका गया रोपवे का संचालन. खराबी के बाद आई इंजीनियरों...

मथुरा

Three trolleys collided with each other when the brakes failed on the ropeway in Barsana…#mathuranews

मथुरालीक्स…बरसाना में रोपवे पर ब्रेक फेल होने पर तीन ट्रॉलियां आपस में...

मथुरा

Saint Premananda Maharaj’s Janmotsav will be celebrated for six days by his disciples, date wise list has also been released

मथुरालीक्स…संत प्रेमानंद महाराज का जन्मोत्सव छह दिन मनाएंगे शिष्य परिकर. दर्शन और...

error: Content is protected !!