Tuesday , 1 April 2025
Home यूपी न्यूज Shocking: Obscene videos were being shot in a luxurious bungalow in Noida…#upnews
यूपी न्यूज

Shocking: Obscene videos were being shot in a luxurious bungalow in Noida…#upnews

आगरालीक्स…नोएडा के आलीशान बंगले में हो रहे थे न्यूड वीडियो शूट. पति—पत्नी दिल्ली—एनसीआर की लड़कियों को लाखों का लालच देकर करा रहे थे आनलाइन पोर्नोग्राफी…500 से ज्यादा लड़कियां हायर की..

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से की गई जांच में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड रह गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 करोड़ की विदेशी फंडिंग की जानकारी ईडी को हुई थी जिसका पता लगाने के लिए जांच एजेंसी ने नोएडा के एक शानदार बंगले में छापा मारा. चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब इस शानदार बंगले के अंदर एक स्टूडियो बना था, जिसमें मॉडल्स का न्यूड वीडियो शूट होता था. इसके जरिए आनलाइन पोर्नोग्राफी का रैकेट पता चला है. यह काम इस बंगले में रहने वाले पति—पत्नी कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर देते थे मॉडल्स भर्ती का विज्ञापन
बंगले के मालिक उज्जवल किशेर ओर और उनकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव ने साथ मिलकर सब—डिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई थी. इस कंपनी का डायरेक्टर उज्जवल है. ये पति—पत्नी घर से ही कारोबार की आड़ में एडल्ट वेबकैम स्टूउियो चला रहे थे. टीम ने जब यहां छापेमारी की तो कुछ मॉडल्स के वीडियो शूट किए जा रहे थे. पूछताछ में पति पत्नी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती करते थे. फिर उनका लाइव कैम पर अश्लील वीडियो शूट करके विदेशी पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड कर देते थे. इसके एवज में उन्हें मोटी रकम मिलती थी जिसका करीब 25 प्रतिशत मॉडल्स को देते थे और 75 प्रतिशत पति—पत्नी खुद रखते थे.

विदेशी पोर्न कंपनी से था समझौता
उज्ज्वल किशोर ने ईडी को बताया कि उन्होंने साइप्रस की एक कंपनी टेक्नियस लिमिटेड से समझौता किया था. ये कंपनी एक्स हैम्स्टर और स्ट्रिपचैट जैसी पोर्न वेबसाइट चलाती है. बंगले के अंदर से देसी पोर्न बनाकर यह कपल विदेशी वेबसाइट को भेजता था और बदलने में मोटी रकम भेजी जाती थी. कस्टमर का पैसा पहले क्रिप्टो करेंसी के जरिए टेक्नियस लिमिटेड के पास जाता था और बाद में उज्ज्वल के पास भेजा जाता था.

500 से ज्यादा लड़कियां हायर कीं
पूछताछ में सामने आया है कि पति—पत्नी ने मिलकर दिल्ली एनसीआर सहित कई जगह की करीब 500 से ज्यादा मॉडल्स को हायर कर चुके हैं. मॉडलिंग का आफर देकर उन्हें यहां बुलाया जाता था जिसमें मोटी सेलरी का लालच दिया जाता था. जब मॉडल्स उनके बंगले पर आडिशन देने पहुंचती थी तो आरोपी की पत्नी उन्हें इस पोर्न रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव देती थी. लड़कियों को एक से दो लाख रुपये महीने का लालच दिया जाता था. जांच एजेंसी को शक है कि इस रैकेट के जरिए अभी तक 500 से ज्यादा लड़कियों को हायर किया जा चुका है. ईडी ने इस दंपत्ति के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. ईडी की ओर से फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Related Articles

यूपी न्यूज

The bride sits in protest by putting up a tent outside her in-laws’ house…#upnews

यूपीलीक्स…ससुराल के बाहर टैंट लगाकर धरने पर बैठी दुल्हन. 12 फरवरी को...

यूपी न्यूज

There will be a 24-hour Shri Ramcharimanas Paath in the temples of Agra on Ramnavami. A message from CM Yogi…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के मंदिरों में रामनवमी पर होगा 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का...

यूपी न्यूज

Saurabh murder case: killer wife gives shocking information during interrogation…#upnews

आगरालीक्स….पति के 15 टुकड़े करने वाली कातिल पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने पूछताछ...

यूपी न्यूज

On Ram Navami, the sun rays will apply Surya Tilak on Ramlala for four minutes. Scientists have successfully conducted the trial

यूपीलीक्स…रामनवमी पर सूर्य की किरणें चार मिनट तक करेंगी रामलला का सूर्य...

error: Content is protected !!